तारकेश्वर महादेव मंदिर तरकेड़ी में विशाल भंडारे का आयोजन
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। भारत ही नहीं पूरे विश्व में महाशिवरात्रि का परम पावन पर्व चारप्रहरी पूजन, यज्ञ, होम और भंडारे आदि का आयोजन करके बड़ी ही धूमधाम और पूर्ण उत्साह के साथ संपादित किया जाता है, ताकि मानव मात्र भगवान शंकर की कृपा से भवसागर को पार कर जाए
जिला हमीरपुर के भी विभिन्न मंदिरों में इसका आयोजन किया गया, जिसमें नादौन के तरकेड़ी गांव के तारकेश्वर महादेव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विदित रहे कि पिछले 2 दिन से तारकेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें शिवरात्रि के दिन गांव वासियों ने मंदिर बावड़ी आदि की साफ-सफाई, पूरी रात 4 प्रहरी पूजा, अगले दिन समस्त गांव वासियों ने यज्ञ, होम आदि के माध्यम से भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। गांव की महिलाओं ने शिव के भजनों से पूरे वातावरण को भगवान के गुणगान से गुंजायमान कर दिया।