आवाज ए हिमाचल
जीडी शर्मा,राजगढ़
17 अप्रैल।जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता राजगढ़ मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही।कुलदीप शर्मा की नाटियों पर दर्शक जमकर थिरके।मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पच्छाद विधायक रीना कश्यप बतौर मुख्यातिथी शामिल हुई।उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री राजगढ़ के इस प्राचीन मेले को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करेंगे और उसके बाद मेले के स्तर में और वृद्धि होगी। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की भरमार के कारण कुलदीप शर्मा को पर्याप्त समय नही मिल पाया, लेकिन फिर भी उन्होंने खूब समा बांधा।
उन्होंने देखना माई छोरा , रुमतिये , शिल्पा रानिये , रोहडू जाना मेरी आमिये , एसी मुन्जरे जोगी जवाना , मुंगड़ी जोगे न रोही कानो जैसी नाटियों की प्रस्तुती देकर दर्शकों खूब नचाया।इसके अतिरिक्त उनकी मोनिका , दरोगा जी इन्हा छोरुआ जो लिया समझाई , पहाड़ी बंदे आदी नाटियो को भी पसंद किया गया। अन्य कलाकारों में वॉइस आफ हिमालया हिमांशी तंवर , दीपक चौहान , रीना ठाकुर आदी कलाकारों ने भी दर्शको का मनोरंजन किया।हिमांशी तंवर ने यार मेरा तितलिया वरगा , बचपन का प्यार मेरा , झलक दिखला जा , दिल ले गयी कुड़ी आदी गीत प्रस्तुत किए। रीना ठाकुर ने ठंडे पानी आगे मोजनु देशा रे , बुरा नी मानना मेरी बातो रा आदी अपनी नाटियो दर्शको को रिझाया।जिला सिरमौर के अन्य कलाकार दीपक चौहान ने श्री गणेशा , साहिबा री बीबीए , तेरी शांगरी , इन्हा छोरुआ जो लिया समझाया आदी गीत पेश किये।
इनके अतिरिक्त देवेन्द्र ठाकुर ने माला रे माला , नई आईन्दे नाटिया प्रस्तुत की।अंतिम संध्या में राजगढ़ के कलाकार हिमाचल आईडियल सुदर्शन दीवाना ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष व् उपमंडलाधिकारी राजगढ़ यादविंदर पाल , तहसीलदार कपिल तोमर , डीएसपी भीष्म ठाकुर आदि उपस्थित रहे।