आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। आज के युवा जो देश का भविष्य हैं सामाजिक कुरीति नशाखोरी का घातक शिकार हो रहे हैं। ये शब्द संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने सोमवार को थुरल में नशे के खिलाफ़ निकाली गई एक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहे । संजय सिंह चौहान ने कहा कि मुझे अफ़सोस है कि हमारे ही कुछ नेताओं की शह पर यह व्यापार खुलेआम व निरंकुश पलता रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार के आते ही इस पर पूर्ण अंकुश लग गया है।
संजय सिंह चौहान ने कहा “आज मैं इस मंच से ऐलान करता हूं कि जो भी इस नशे के धंधे में लिप्त पाया जाएगा उस पर नार्को एक्ट तथा कोटपा एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि पुलिस या प्रशासन कोई ढील देता है तो उस पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उन पर उच्च स्तरीय कार्रवाई की जाएगी।”
तत्पश्चात संजय सिंह चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना में मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजय भाटिया ने संजय सिंह चौहान को एक सौ सोलह पात्र विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी दी जिन्होने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त की थीं।
संजय सिंह चौहान ने बताया हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से 20,000 मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। सरकार द्वारा इस डिजिटल योजना को योजना-2023 में संचालित किया गया है, जिसके संचालन के लिए 83 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह जानकारी साझा की है कि जो भी विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे हिमाचल डोमिसाइल एवं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे हों तो उन्हें राज्य सरकार प्राथमिकता देगी। जिससे सभी छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकें।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि इसके अलावा कन्याओं की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा इन लैपटॉप के माध्यम से छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। यह योजना छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।
अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मेधावी छात्रों को निशुल्क लैपटॉप प्रदान करना है। आज के समय में शिक्षा प्राप्त करने के लिए डिजिटल माध्यमों जैसे लैपटॉप, टैब्स,स्मार्टफोन का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार मेधावी छात्रों को निशुल्क लैपटॉप प्रदान करेगी। अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील और गंभीर हैं व उनका एक मात्र लक्ष्य शिक्षा के स्तर को और अधिक ऊंचा उठाना है।