आवाज ए हिमाचल
गौरव कौशिक, कांगड़ा
23 अप्रैल। नगर परिषद कांगड़ा कोविड के प्रति गम्भीर है तथा नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दृढ़ संकल्प है । यह बात नगर परिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा ने कही। उन्होंने कोविड की रोकथाम के लिए जन सहयोग को आवश्यक बताते हुए नगरवासियों से अपील की है कि यदि किसी वार्ड में कोई व्यक्ति पॉजीटिव पाया जाता है, तो इसकी तुरंत सूचना अपने वार्ड मेंबर को दें ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने सभी से मास्क पहनने, एक -दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके ।
नगर परिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा ने पॉजीटिव आए व्यक्तियों से भी अनुरोध किया है कि वह सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि तक खुद को क्वारेंटाइन रखे व अपने वार्ड से सम्बन्धित आशावर्कर/ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क बनाए रखें । उन्होंने कहा कि यदि किसी को दवाई या किसी अन्य सहायता की आवश्यकता पड़े तो वह तुरंत अपने वार्ड मैम्वर या उनसे संपर्क कर सकते हैं । रेनू ने कहा कि नगर परिषद इस बीमारी को रोकने तथा सब की सहायता के लिए बचनवद्ध है । उन्होंने उम्मीद जताई है कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी नगरवासियों का सहयोग भी नगर परिषद को निरंतर मिलता रहेगा ।