आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर द्वारा सरकार की योजना के अनुरूप शहरी क्षेत्र शाहपुर में ट्रिपल आर यानी रिसाइक्लिंग, रिड्यूस, रियूस कंसेप्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया है।
नगर पंचायत सचिन प्रदीप दीक्षित ने बताया कि इस योजना के अनुसार अपने घर से निकलने वाला एवं इस्तेमाल योग्य सामान आप नगर पंचायत में जमा करवा सकते हैं, जैसे पुराने कपड़े, प्लास्टिक का सामान, जूते, किताबें व अन्य सामान, ये सामान जरूरत मंद के लिए आवश्यक हो सकता है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत आम नागरिकों से यह अपील करती है कि कपड़े धोकर व साफ सुथरा इस्तेमाल योग्य सामान ही जमा करवाएं। इस योजना के उपरांत वार्ड के पार्षद एवं स्थानीय नागरिक अपने घरों से सामग्री जमा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा इच्छुक व्यक्ति बिना झिझक सामान ले जा सकते हैं वहीं जरूरतमंद लोग भी सामान लेके जाने लगे हैं।