आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,धर्मशाला
27 जनवरी।नगर पंचायत शाहपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उष्मा चौहान व उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया ने धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार व सांसद किशन कपूर से भेंट की।कपूर व परमार ने अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का मुह मीठा करवा बधाई दी तथा विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की।

परमार ने कहा कि शाहपुर नगर पंचायत जयराम सरकार की देन है तथा यह क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने अन्य पार्षदों को भी बधाई दी।
