नगर निगम चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया को भी प्रचार का हथियार बनाया

Spread the love

आवाज़  हिमाचल

02 अप्रैल। नगर निगम चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया को भी प्रचार का हथियार बनाया हुआ है। फेसबुक समेत सोशल मीडिया के अन्य विकल्पों का भी प्रत्याशी प्रचार के लिए लाभ उठा रहे हैं, ताकि हरेक मतदाता तक पहुंचा जा सके। वहीं अब छह दिन शेष रहने के चलते प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने भी प्रचार के लिए ताकत झोंक दी है।

नगर निगम के लिए 7 अप्रैल को मतदान होना है। नगर निगम धर्मशाला में जहां 80 प्रत्याशी 17 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं नगर निगम पालमपुर से 64 उम्मीदवार हैं। दोनों ही नगर निगमों की 32 सीटों से कुल 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हालांकि कांग्रेस-भाजपा को छोड़ दिया जाए, तो कुछ सीटों पर आप ने भी प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं जबकि आजाद उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है।

सात अप्रैल को होने वाले चुनाव में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 4 बजे के बाद कोरोना संक्रमित भी मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। जिसके लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों की ओर से पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धर्मशाला की 17 सीटों के 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 39,231 जबकि पालमपुर की 15 सीटों के लिए 64 उम्मीदवारों के लिए 33333 मतदाता वोट डालेंगे। दोनों नगर निगमों की 32 सीटों में 144 प्रत्याशियों के लिए 72,564 मतदाता मतदान के लिए चुनाव में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *