आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करदाताओं के आईटीआर-1 और 4 फॉर्म भरने को लेकर ‘ऑफलाइन’ सुविधा शुरू की है। यह सुविधा ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध है, जो नई प्रौद्योगिकी ‘जेएसओएन’ (जावा स्क्रिप्ट ऑब्जेक्ट नोटेशन) पर आधारित है। यह आंकड़ों के भंडारण के लिए सरल प्रारूप है।ऑफलाइन सुविधा विंडोज-7 या उसके बाद के संस्करणों के साथ कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। आयकर विभाग ने कहा यह सुविधा सिर्फ आईटीआर-1 और आईटीआर-4 के लिए है। अन्य आाईटीआर को बाद में जोड़ा जाएगा।नांगिया एंडर्सन इंडिया की निदेशक नेहा मल्होत्रा ने कहा, आयकर रिटर्न भरने के लिहाज से यह नई सुविधा सरल है। इससे करदाताओं को काफी आसानी होगी। इसमें बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) के जरिए सहायता दी गई है।