ध्रुव चौधरी व अश्विनी राणा ने किया ढाटी सांबा लखदाता छिंज मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ 

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। भवारना उपमंडल के अंतर्गत चल रहे ढाटी सांबा लखदाता छिंज मेले के दूसरे दिन की विधिवत शुरुआत जिला परिषद् खैरा के सदस्य ध्रुव सिंह चौधरी व पेट्रोल पम्प वाले अश्विनी राणा ने की। अश्विनी राणा, जिन्होंने बड़ी माली के लिए 71 हजार रुपए देने की घोषणा की है, जवकि ध्रुव सिंह चौधरी ने लखदाता मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला परिषद् निधि से एक लाख रुपए की अनुदान राशि व अपनी ओर से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। मेला कमेटी के प्रधान व सदस्यों ने इन दोनों का मन से शुक्रियादा किया। मेले में बड़ी चहल पहल रही। स्थानीय निवासियों ने अपनी-अपनी जरुरत का सामान खरीदा। पकौडे़-जलेबी, मोमो-चौमिन, गोल-गप्पे, मनियारी, जूते-चप्पल, एवं मिट्टी के घड़े की दुकानें बेशुमार लगीं थीं। मेले में आस-पास की पंचायतों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

कुश्ती के मुकाबले देखने योग्य थे। अखाड़े में बहुत से पहलवानों ने अपनी अपनी किस्मत आजमाई, कुछ जीते कुछ हारे।

कुश्ती मैच के रैफरी विकास अवस्थी, मनोज राणा, सन्नी परमार, ध्रुव राणा, राजीव लगवाल व विनय कटोच थे, जिन्होंने बिना किसी भेदभाव से निर्णय दिए। पहलवनों में समन्वय बना रहे इसके लिए विपन लगवाल, विनोद लगवाल, कश्मीर राणा, विवेक धीमान, अवतार राणा काला, रविन्द्र लगवाल, राज कुमार देस राज कुलदीप राणा कमेर गुलशन राणा की ट्यूटी लगाई थी। पानी की सेवा संजय शर्मा निभा रहे थे।

मंच संचालन दो तरफ हो रहा था, मंच से संचालन सतीश राणा व मैदान से कुलदीप राणा जी कर रहे थे। दोनों ही माहिर प्रवक्ता अपनी अपनी कला से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर रहे थे। कमेटी प्रधान कुलबीर राणा व तमाम कमेटी सदस्यों ने अपनी अपनी जिम्मेवारी बाखूबी निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *