आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। शाहपुर के धारकंडी के अन्तर्गत आते गांव टल में महीला एवम बाल विकास विभाग परियोजना रैत द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमारी, जिला परिषद् सदस्य रीतिका शर्मा आईसीडीएस सुपरवाइजर रवि कुमार, अनीता कुमारी भनाला ब रिडकमार से समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित गांव से 70 से ज्यादा महिलाओं ने हिसा लिया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण पर जानकारी दी साथ ही लोगो को स्वस्थ रहने के लिए योग पर विशेष ध्यान देने के साथ उपस्थित सभी लोगों से योग भी करवाया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की सशक्त महिला योजना महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई गई योजना है जिसका उदेस्य सरकार द्वारा महिलाओं से संबन्धित चलाई जा रही सभी योजनाए की जानकारी हर महीला तक पहुंचाना ब योजनाओं का लाभ दिलवाना। साथ ही उन्होंने बताया की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों का निर्माण करके खुद के रोजगार के साधनों का सृजन करे ब प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे।