आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,बोह
07 फरवरी।शाहपुर की हार बोह पंचायत के लाम को जल्द बस सुविधा मिलेगी।बोह से लाम सड़क की पासिंग हो गई है।एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल की अध्यक्षता में बनाई गई रोड पासिंग कमेटी ने सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन की बस के साथ पासिंग की तथा इसे पास कर दिया।सड़क पासिंग न होने के चलते क्षेत्र के लोग बस सुविधा से वंचित थे।लोगों को कई किलोमीटर पैदल चल कर बोह से बस लेनी पड़ती थी।
लोगों ने बस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से गुहार लगाई थी।सरवीण के आदेशों पर आज एसडीएम शाहपुर के नेतृत्व में टीम ने सड़क की पासिंग की।अहम यह है कि लाम से चंबा जिला के धुलारा की दूरी काफी कम रह जाएगी।
लोगों का कहना है कि बोह के अधिकतर लोगों की रिश्तेदारी भटियात क्षेत्र में हैं,अगर भटियात की तरफ से जल्द रोड पास हो जाता हैं तो बोह से भटियात व चंबा के लिए सीधी बस चलाई जा सकेगी तथा चंद मिनटों में ही लोग बस के माध्यम से बोह से भटियात पहुंच सकेंगे।
वे लगभग 40 किलोमीटर का सफर मात्र 10 किलोमीटर चंद मिनटों में तय कर सकते हैं। शाहपुर की विधायक व मंत्री सरवीण चौधरी ने बताया कि लाम के लिए बस सेवा भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। सोमवार को बस सेवा के लिए तीन किलोमीटर रोड पास हो गया है। जो बसें पहले बोह तक जाती थी,वे अब लाम तक जाएगी।
इससे दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।इस मौके पर उपमंडलाधिकारी नागरिक डॉ मुरारी लाल, जेई लोक निर्माण विभाग शाहपुर से करनैल सिंह,हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी,पंचायत समिति सदस्य अश्वनी कुमार,पंचायत समिति रैत के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार, निप्पी जरियाल सहित कई अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने मंत्री सरवीण चौधरी का आभार जताया हैं।