आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। एचपीसीए के साथ साथ धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच का इंतजार कर रहे लाखों क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक खबर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच जो पहली मार्च को पहले धौलाधार की पहाड़ियों से घिरे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होना था, अब इसे इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है की यह मैच अब इंदौर में होगा। इससे पहले इसके बेंग्लौर शिफ्ट किए जाने की सूचना भी थी, लेकिन बीसीसीआई ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इसे इंदौर शिफ्ट कर दिया है। इस मैच को इंदौर शिफ्ट करने का निर्णय धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड का तैयार नहीं होना बताया जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरिज 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इस सीरिज का तीसरा टेस्ट मैच पहली मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना था। लेकिन अब यह मैच इंदौर में होगा। नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पिच को छोड़कर सारे आउटफील्ड की खुदाई की गई थी। उसके बाद यहां नए सिरे से आल्टफील्ड में घास लगाई गई, लेकिन यह घास पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है। जिसके चलते यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच करवाने पर खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यहां से इस मैच को इंदौर शिफ्ट किया गया है।