आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धर्मशाला। धर्मशाला के पास लगते धंलू सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पशु पालन विभाग ने क्रांति संस्था के साथ मिलकर लम्पी स्किन बीमारी को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में डॉ. विजय चौधरी और डॉ. रीचा कौशल तथा क्रांति सस्था के संस्थापक धीरज महाजन मौजूद थे।
धीरज महाजन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान स्कूल, कॉलेज मे चलेंगे और इन अभीयानो का मुख्य उदेश्य सिर्फ बच्चों तथा युवा वर्ग में पशुओं के प्रति प्यार भावनाओं को उजागर करना है। लम्पी स्किन बीमारी जो इस वक़्त पूरे देश में फ़ैल रही है, उसके बारे मे अवगत करवाया और इसके बचाव के तरीके बताए।