आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 18 फरवरी। धर्मशाला कोतवाली बाजार में 3.76 करोड़ रुपये की लागत से दुकनें बनेंगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया आयोजित हो रही है। इस परियोजना के तहत कोतवाली बाजार में नगर निगम की जमीन पर बने पुराने भवन को तोड़ा जाएगा और नए बहुमंजिला भवन में दुकानों का निर्माण किया जाएगा। जिन दुकानदारों की दुकानें तोड़ी जाएंगी, उन्हें इस भवन में दुकानें दी जाएंगी।
इस बहुमंजिला इमारत में निचले भवन में पार्किंग व्यवस्था होगी। इसके अलावा दुकानों के साथ डसाथ कैफेटेरिया और फूड कोर्ट के लिए सुविधा होगी। इस परियोजना के तहत निर्मित भवनों व दुकानों के लिए किराये का निर्धारण नगर निगम की ओर से किया जाएगा तथा किराया वसूली भी नगर निगम की ओर से की जाएगी।
वहीं, समार्ट सिटी धर्मशाला के प्रबंधक संजीव सैनी ने बताया कि बहुमंजिला ईमारत का निर्माण किया जाएगा और जल्दी ही बेहतरीन दुकाने व कैफेटेरिया आदि का निर्माण होगा, इसके लिए 3.76 करोड़ रुपये की राशि इस परियोजना में खर्च होे का अनुमान है।