आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 18 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका के बीच प्रस्तावित टी-20 क्रिकेट मैच में दर्शक आ सकेंगे। इससे पहले कोरोना के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने तय किया था कि स्टेडियम में बिना दर्शक मैच होंगे। अब बीसीसीआइ ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को स्टेडियम में बुलाने की स्वीकृति दी है।
गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने 12 फरवरी को खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में हवन व पूजा की थी, ताकि मैच के दौरान बारिश बाधा न बने।
स्टेडियम में 22 हजार दर्शकों की क्षमता है। 20 फरवरी के बाद आनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी। स्टेडियम के बाहर काउंटर लगाने के लिए अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहे हैैं। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज लखनऊ में 24 फरवरी को होगा। 25 फरवरी को दोनों टीमें धर्मशाला पहुंचेंगी। शाम के सत्र में दोनों टीमें क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेंगी।