आवाज ए हिमाचल
11 फरवरी।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जिला कांगड़ा अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए 14 फरवरी को होने वाले ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट भी साथ लानी होगी। रिपोर्ट नेेगेटिव होने पर ही खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले पाएंगे। ट्रायल की चयन समिति के अध्यक्ष युद्धिष्ठर कटोच, पदाधिकारी विजय शर्मा, वीरेंद्र, राजेश्वर सिंह, अनुपम शर्मा ने बताया धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले ट्रायल के लिए खिलाड़ियों अधिकमत तीन दिन पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी। पंजीकरण के दौरान उन्हें अपनी इस रिपोर्ट की प्रतिलिपि जमा करवानी होगी।
इस ट्रायल में जिनका जन्म एक सितंबर 2001 के दिन या उसके बाद हुआ हो, वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा खिलाड़ी का कांगड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ पंजीकृत होना भी आवश्यक है। पंजीकरण के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, हिमाचल निवासी, जन्म तिथि का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। क्रिकेट संघ के महासिचव असीम अग्रवाल ने बताया कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट खिलाड़ी को अवश्य साथ लानी होगी। ट्रायल के लिए व्हाइट किट में आना अनिवार्य होगा, अन्यथा खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे।