आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
05 दिसंबर।आम आदमी पार्टी युवा विंग सोमवार को पार्टी प्रभारी रत्नेश गुप्ता,आब्जर्वर सचिन राय व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनूप केसरी के निर्देशानुसार धर्मशाला में कटोरा रैली करेगा।इसके साथ ही डीसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।यह जानकारी प्रदेश युवा विंग अध्यक्ष अनूप सिंह पटियाल ने देते हुए बताया कि सोमवार 6 दिसंबर को आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी , संगठन विस्तार समिति के चेयरमैन सतीश ठाकुर , युवा विंग के समस्त पदाधिकारी व प्रदेश के सभी विंग्स के अध्यक्ष धर्मशाला पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बेरोजगारी एक ऐसा मसला बन चुका है, जिसका हल करने में मौजूदा बीजेपी की जयराम सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है।उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार को जगाने के लिए हिमाचल के युवा हाथों में कटोरा ले कर सड़कों पर उतरेंगे।उन्होंने ये भी बताया की यह रैली धर्मशाला कोतवाली बाज़ार से शुरू होकर कचहरी अड्डा डीसी ऑफिस तक होगी।प्रदेश का सभी युवा वर्ग भाजपा की जयराम सरकार की नीतियों की बजह से त्रस्त है और सरकार के पास युवाओं के लिए कोई भी नीति नहीं है। आम आदमी पार्टी युवा विंग के अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी युवा युवाओं से आह्वान किया है कि अपने हक पाने के लिए इस रैली का हिस्सा जरूर बने।चलो धर्मशाला का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि अब युवाओं की भावनाओं से खेलने का वक्त खत्म हो चुका है।