आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर, 2023 तक में होने वाले वनडे वल्र्ड कप के लिए दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक धर्मशाला को भी मैचों की मेजबानी का मौका मिल सकता है। विश्व कप के लिए बीसीसीआई द्वारा चुने गए एक दर्जन क्रिकेट स्टेडियम में से धर्मशाला को भी चुना गया है। धर्मशाला के अलावा बीसीसीआई ने गुवाहाटी, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर और राजकोट सहित अहमदाबाद का चयन किया है। बीसीसीआई ने अभी तक विशेष स्थान का चयन नहीं किया है और न ही वार्म अप मैचों को लेकर शहर चुने हैं। पर फिलहाल धर्मशाला और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खबर है। बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित इन क्रिकेट स्टेडियमों के लिए अंतिम मंजूरी आईसीसी द्वारा दी जानी है।
वनडे वल्र्ड कप में 46 दिनों में कुल 48 मैच खेले जाने हैं। हालांकि खिताबी मुकाबले के अलावा बीसीसीआई ने अभी तक किसी भी खेल के लिए स्थानों का नाम फाइनल नहीं किया है। मिली जानकारी के अनुसार, बरसात के बाद वल्र्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में मौसम व मानसून को ध्यान में रखते हुए ही बीसीसीआई मैचों को शेड्यूल जारी करने की योजना बना रहा है। हालांकि, आमतौर पर आईसीसी विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा कम से कम एक साल पहले कर देता है। पर इस बार बीसीसीआई, भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। इसमें दो प्रमुख मुद्दे शामिल हैं, जिसमें वल्र्ड कप टूर्नामेंट के लिए टैक्स में छूट प्राप्त करना और पाकिस्तान टीम के लिए वीजा मंजूरी, जो 2013 की शुरुआत से आईसीसी के आयोजनों को छोडक़र भारत में नहीं खेली है।