धर्मशाला कॉलेज में हिंदी पखवाड़े पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, प्राचार्य ने दिया हिंदी को गौरव से अपनाने का संदेश

Spread the love

तरसेम जरयाल,धर्मशाला

16 सितम्बर।राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़ा बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक धूमधाम के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस पर आयोजित इस विशेष समारोह में छात्रों ने साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद कविताओं, निबंध, भाषण, दोहा वाचन, नारा लेखन और लघु नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वातावरण को हिंदीमय बना दिया।मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की पहचान है। युवा पीढ़ी को इसे गर्व से अपनाना चाहिए और ज्ञान-विज्ञान सहित तकनीक की सशक्त भाषा बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अंजली शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारे विचारों और अभिव्यक्ति की आत्मा है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर देती है।प्रतियोगिताओं में आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता में अंकुश शर्मा प्रथम, हर्षिता द्वितीय, मेघा तृतीय थी।

भाषण प्रतियोगिता में अंकिता ने प्रथम, पुष्पा धीमान ने द्वितीय व अंकुश तृतीय हासिल किया।दोहा वाचन प्रतियोगिता में कविता प्रथम, दीप राज द्वितीय, स्मृति तृतीय रही।

नारा लेखन प्रतियोगिता में आशा प्रथम, पायल द्वितीय, कृति वैद तृतीय स्थान पर रही।निर्णायक मंडल में प्रो. अंजलि शर्मा, प्रो. हर्षा राणा, प्रो. पूजा शांडिल, प्रो. ऋषभ और डॉ. अनीश धीमान शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रों ने किया और विभागीय शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर प्रो. विक्रम श्रीवत्स, डॉ. ध्यान चंद, डॉ. ऋतु बाला, डॉ. अंजना खरबाल, डॉ. राधे श्याम, प्रो. श्रेष्ठा, प्रो. बालक राम, प्रो. निशेष सहित विभागीय शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *