आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। आईपीएल का क्रेज युवाओं पर इस कद्र हावी है, इसका उदाहरण शुक्रवार को ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू होते ही देखने को मिल गया। सुबह से ही युवाओं की भीड़ एचपीसीए स्टेडियम के बाहर स्थापित किए गए काउंटर पर जुटना शुरू हो गई थी, लेकिन 1000 रुपये से कम रेट के टिकट न मिलने पर युवा बिफर गए।
एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने काउंटर शुरू हो गया है। स्टेडियम की क्षमता कम है और इस बार टिकटों की डिमांड ज्यादा है, क्योंकि करीब 10 साल बाद मैच होने के चलते युवाओं में उत्साह काफी अधिक है। आईपीएल अपने आप में फेस्टिव इवेंट है, जिसको लेकर लोग रोमांचित हैं। करीब साढ़े इक्कीस हजार स्टेडियम की क्षमता है, उसी के अनुरूप टिकट बिक्री होगी।