आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
27 नवंबर।द नेशनल फार्मेसी सप्ताह के अंतिम दिन बद्दी विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाहरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ गुरफतेह सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथि ने सभी कर्मचारियों और छात्रों को इस राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के आयोजन के लिए बधाई दी और छात्र को कुछ प्रेरक विचारों के साथ मार्गदर्शन भी दिया। इसके साथ ही डॉ टी भारद्वाज (एसपीएएस के डीन), जेके शर्मा, डॉ रविनिश मिश्रा (एचओडी) ने छात्रों के बीच अपने विचार साझा करें। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के छात्रों को खेल, अकादमिक, संयोजक और संयोजक के साथ सम्मानित किया गया। मिस वस्सा तिवारी संगठन सचिव के रूप में रहे हैं और संजू कुमार प्रेस और मीडिया के संयोजक के रूप में हैं। मिस्टर फ्रेशर का टाइटल उत्कर्ष और मिस फ्रेशर शीर्षक तऱ्ह यानू ने जीता। मिस्टर फार्मासिस्ट का खिताब आशीष कश्यप ने जीता। मिस फार्मासिस्ट का खिताब तमन्ना ठाकुर रही।अनिकेत चौधरी और अंचल भट्टाचार्य वित्त संयोजक रूचि, ऐशिश, ललित संयोजक अनुशासन के लिए और इशा , राधिका को संस्कृति संयोजक, अंजलि और जसविंदर के आतिथ्य के संयोजक, अक्षय और राहुल शैक्षणिक संयोजक, तना सिल्पा और मोहित संयोजक खेलो को साथ मिलकर इस इवेंट को बेहतर बनाने का प्रयास करने के लिए सम्मानित किया गया है।