आवाज़ ए हिमाचल
केशव, शाहपुर। द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में सरदार पटेल विश्वविद्यालय,मंडी से मान्यता प्राप्त “बीकॉम” कोर्स में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। बीकॉम कोर्स हेतु महाविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है l जिन विद्यार्थियों ने जमा दो की परीक्षा (वाणिज्य विषय या गणित एवं अर्थशास्त्र विषय) दी है या फिर उत्तीर्ण कर ली है, वे विद्यार्थीं बीकॉम में एडमिशन ले सकते हैं।
महाविद्यालय के बीकॉम विभाग द्वारा बताया गया कि बीकॉम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को डिग्री के साथ –साथ टेली प्राइम,जीएसटी, आइटी एप्लीकेशन इन एकाउंटिंग एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट मोड़यूल,रेपुटेड कम्पनीज में प्लेसमेंट भी करवायें जायेंगे ताकि विद्यार्थीं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
कॉमर्स शिक्षा से सम्बंधित अन्य ऑनलाइन सर्टिफिकेशन करवाना भी प्राथमिकता रहेगी। महाविद्यालय द्वारा मेरिट होल्डर छात्रों व् एससी/एसटी/आर्थिक रूप में अक्षम/ओवीसी छात्रों को विभिन्न स्कालरशिप के अंतर्गत छूट दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थीं कॉलेज परिसर में संपर्क कर सकते हैं।