आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।
10 जून। दर्शक दीर्घा में तालियों की गड़गड़ाहट और मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति जी हाँ मौका था द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में नवरंग वार्षिक उत्सव का जोकी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के आगाज में आशीथ मिश्रा संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, वहीँ डॉ. मुरारी लाल एसडीएम शाहपुर ने समापन के मुख्य आतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में जफर इकबाल अधीक्षण अभियंता कांगड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की, कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर और बीएड के बागेश्वरी ग्रुप द्वारा सरसवती माँ की स्तुति कर की गई। तत्प्श्चात कार्यक्रम गणेश स्तुति के साथ आरम्भ हुआ। नवरंग में कई सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें मॉडलिंग, ग्रुप डांस, सोलो सांग, सोलो डांस, कविता पठन, बॉलीबाल, चैस, बास्केट बाल आदि कई कार्यक्रम हुए, वहीं एमएड की स्वाति और ग्रुप ने ‘राधा रमण’ प्रस्तुति देकर समय को भक्तिमय कर दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ा। इसके बाद कई रंगारंग कार्यक्रम हुए और मेधावियों को सम्मानित किया गया। अंतर महाविद्यलाय में एक ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन हुआ जिसमें 5 महाविद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें अवस्थी कॉलेज प्रथम रहा।
वहीं, द्रोणाचार्य कॉलेज दूसरे और कीएल्वी पालमपुर तीसरे स्थान पर रहा। सांत्वना पुरस्कार के लिए ज्ञान ज्योति कॉलेज रजोल और हाइट कॉलेज शाहपुर रहे। इसके पश्चात् द्रोणाचार्य महाविद्यालय के चारों सदनों में टैगोर सदन प्रथम रहा और सहायक आचार्य शिखा कौंडल, रजनीश, डॉ. अश्वनी को बेस्ट टीचर का सम्मान दिया गया।
रंगारंग प्रस्तुतियों में रुचिका ने “राधा कैसे न जले…” गाने पर सोलो डांस कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद रिया ने भी अपने डांस पर समा बांधा मनीष और दीपांशी दोनों ने गाना गाकर कर लोगों को मन्त्र मुगद कर दिया।
इसके पश्चात मिस नवरंग परिधि, मिस्टर नवरंग मुकुल को चुना गया। ड्रेस बेस्ट ड्रेस कोड दीक्षा और सुमित रहे, वहीँ मिस्टर पर्सनेलिटी नेहा और अक्षित को चुना गया। इसके बाद बेस्ट वाक में रजत और शिवानी अवल रहे। मुख्यातिथि ने कहा कि द्रोणाचार्य में हमारी सभ्यता और संस्कृति को मंच पर दिखाया। हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को संजो कर रखना है। अनुशासन हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए।
मुख्यातिथि एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी लाल ने कहा विद्या ऐसी हो जो हमें मुक्त करती हो और जो बंधनों न बांधे वहीँ कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया ने आए हुए लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मेधावियों को भी सम्मानित किया। इसमें आकांक्षा शर्मा बीएड को 2019 -20, शालिनी बीएड 2018- 20, भावना 2018- 20 एमएड को हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की परीक्षाओं में महाविद्यालय में प्रथम रहने पर सम्मानित किया गया। वहीं बीसीए में विदांश, आकाश, अंकिता प्रथम रहे। बीबीए में सत्यम ने प्रथम स्थान झटका वहीं बीएड में बेस्ट स्टूडेंट 2019-21 में ऋषिका शर्मा रही।
इस मौके पर माता शांति देवी विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय प्रवन्ध निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया, विन्ता पठानिया, कुसुम पठानिया, रविन्द्र सिंह प्रिंसिपल गाइड पब्लिक स्कूल, अनिल जरियाल प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर, जफर इकबाल अधीक्षण अभियंता कांगड़ा स्थित धर्मशाला, कैलाश सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यलाय धर्मशाला, प्रिंसिपल अश्वनी धीमान कांगड़ा पब्लिक स्कूल, लेफ्टिनेंट गुरचरण सिंह रिटायर भारतीय नौसेना, देस राज धीमान, प्राचार्य अवस्थी कॉलेज धर्मशाला, सहायक आचार्य गुरमीत सिंह ज्ञान ज्योति कॉलेज राजोल, सहायक आचार्य रंजना आदि उपस्थित रहे।