कहर बरपा रही गर्मी: हिमाचल के 5 शहरों का पारा 40 डिग्री के पार

Spread the love

आगामी 2 दिन बारिश की संभावना, प्री मानसून के आसार नहीं

आवाज़ ए हिमाचल 

 शिमला, 10 जून। हिमाचल में गर्मी का कहर जारी है और मैदानी क्षेत्रों में कई जगह पर लोगों को लू का भी सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि तेज धूप की वजह से पिछले कई दिनों से लोग परेशान हैं। वीरवार और शुक्रवार को प्रदेश के 5 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थल रहा, जहां पारा 44.5 डिग्री दर्ज हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन कई जगह पर बादल छाने और बारिश होने से पारे में थोड़ी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है। राजधानी शिमला में वीरवार को दिन में तेज धूप खिली रही। हालांकि शाम के समय अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया।

लोग बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश के 26 मौसम स्टेशनों में से 8 स्टेशनों ने वीरवार को भीषण गर्मी की स्थिति दर्ज करवाई और पारा 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।

बिलासपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, हमीरपुर 40.1, धौलाकुआं 42.4 और बरठीं में 40.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सुंदरनगर में 39.3, भुंतर 36, कल्पा 24.7, धर्मशाला 37, नाहन 38.1, केलांग 19, पालमपुर 33.5, सोलन 36.5, मनाली 29, कांगड़ा 39.9, मंडी 39.6, चम्बा 38.4, डल्हौजी 27.8, कुफरी 23.6, जुब्बड़हट्टी 33.7, नारकंडा 23.7, कोटखाई 31.6, रिकांगपिओ 30.5 व सियोबाग में 33.7 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में  11 व 12 जून को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ बना रहेगा।

13 जून को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 13 जून तक प्रदेश में बारिश को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। ऐसे में अभी प्री मानसून बारिश के आसार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *