आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आज “कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव”-2023 का आयोजन महाविद्यालय कैंपस में किया गया। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में स्नातक (कंप्यूटर डिप्लोमा) और बीसीए, ऍमसीए, बीटेक/बी.इ. (कंप्यूटर साइंस/आईटी), बीएसई (कंप्यूटर साइंस/आईटी), ऍमएसई (कंप्यूटर साइंस/आईटी), बीबीए, ऍमबीए के लगभग 150 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
रोजगार मेले में प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल कंपनीस जैसे यूडीसी इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, होपिंग माइंड, एक्सेंट सलूशनस, ओम लोजिस्टिक् एवं अन्य कंपनियों ने अभ्यर्थियों को 1.8 लाख से 5 लाख सलाना तक का पैकेज उपलब्ध करवाया। इस आयोजन में 75 अभ्यर्थियों को सक्षिप्त सूचि में रखा गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रबंधन निर्देशक जी.एस. पठानिया और कार्यकारिणी निर्देशक डा. बी.एस. पठानिया, प्रधानाचार्य डा. परवीन शर्मा, टी.पी.ओ. मेघना पठानिया, सभी विभागाद्यक्ष एवं अध्यापकवर्ग ने अपना योगदान दिया।