आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 25 जून। द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से शनिवार को “मेगा जॉब फेयर”-2022 का आयोजन महाविद्यालय कैंपस में किया गया।
इस रोजगार मेले में बीटेक, बीई, बीसीए, बीबीए, एमबीए, एमसीए के लगभग 300 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रोजगार मेले में प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल कंपनीस जैसे आई.डी.बी.आई. बैंक, नाग यूटिलिटीज, सॉफ्टरिक्स टेक सलूशनश प्राइवेट लिमिटेड, फ्लाइट डेस्क इंडिया, वेबमोब्रिल, ग्लेसिअल एडवेंचरस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टेक मैट्रिक्स, ऐशनेट कंसल्टिंग, क्नैक ग्लोबल, एवं विभिन्न कंपनियों ने 15 हज़ार से 40 हजार प्रति माह पैकेज पर रोज़गार उपलब्ध करवाया।
इस आयोजन में 55 अभ्यर्थियों का चयन किया एवं 75 अभ्यर्थियों को सक्षिप्त सूचि में रखा गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में कॉलेज प्रबंधन निर्देशक जी.एस. पठानिया और कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस. पठानिया, प्रधानाचार्य डा. परवीन शर्मा, टी.पी.ओ. मेघना पठानिया, सभी विभागाद्यक्ष,अध्यापक वर्ग ने अपना योगदान दिया।
गौर रहे की जिला कांगड़ा में विभिन्न कंपनियों की ओर से लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे युवाओं को घर द्वार पर ही रोजगार मिल पा रहा है। युवा अपने घर द्वार के नजदीक ही साक्षात्कार दे रहे हैं और कंपनियों के मानकों पर खरा उतरने के बाद उन्हें रोजगार मिल पा रहा है।