आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर-कावेश चौहान,शाहपुर
22 मई।कोविड महामारी के इस दौर में कई लोग प्रशासन,सरकार व कोविड मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे है।इसी कड़ी में शाहपुर के रैत स्थित हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध द्रोणाचार्य कालेज ने भी प्रशासन व कोविड मरीजों की मदद को हाथ बढ़ाए है।
द्रोणाचार्य कालेज के एमडी जीएस पठानिया व कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने कोविड मरीजों के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक के माध्यम से जीवन रक्षक दवाइयों की 500 किट्स भेजी है।दवाइयों की यह खेप कालेज के वाईस प्रिंसिपल प्रवीण शर्मा ने SDM शाहपुर डॉ मुरारी लाल को भेंट की।जीएस पठानिया व बीएस पठानिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्होंने कालेज की तरफ से कोविड मरीजों के लिए कुछ दवाइयां भेंट की है तथा वे आगे भी प्रशासन के साथ खड़े है।उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिस तरह से स्वयंसेवी संस्थाएं अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है,वे सराहनीय है।यहां बता दे कि द्रोणाचार्य शिक्षण संस्थान बेहतर शिक्षा प्रदान करने संग समाज व क्षेत्र के लिए बढ़िया काम कर रहा है।
जीएस पठानिया व बीएस पठानिया समाज सेवा व जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा आगे रहते है तथा कोरोना महामारी के दौरान भी पठानिया ब्रदर्ज़ अपने गांव संग जरूरतमंद लोगों को राशन,सैनिटाइजर,मास्क व आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे है।पठानिया ब्रदर्ज़ ने अब इसी कड़ी में एसडीएम शाहपुर को जीवन रक्षक दवाइयां भेंट की है।
कोरोना संकट के समय दवाइयां भेंट करने के लिए SDM शाहपुर डॉ मुरारी लाल ने द्रोणाचार्य कालेज प्रबंधन,जीएस पठानिया,बीएस पठानिया का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि इस भेंट से कोरोना संक्रमित लोगों व प्रशासन को काफी लाभ मिलेगा।उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोग जिस तरह से प्रशासन व सरकार की मदद को आगे आ रहे है वे सराहनीय व तारीफ योग्य है।