आवाज ए हिमाचल
सन्नी मैहरा,ब्यूरो
04 जून। शिमला के प्रसिद्ध माल रोड पर मैगी बनाने में हुई देरी को लेकर पर्यटकों और रेस्टोरेंट मालिक में बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।काफी देर तक बहस स्कैंडल पॉइंट पर चलती रही। इसके बाद पुलिस पर्यटक और रेस्टोरेंट मालिक को रिपोर्टिंग रूम ले आई और दोनों पक्षों की बात सुनी।इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।हुआ यूं कि दिल्ली से शिमला पहुंचे पर्यटकों ने मालरोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में मैगी का ऑर्डर दिया। पहले मैगी बनने में हुई देरी को लेकर रेस्टोरेंट कर्मचारी से पर्यटक की कहासुनी हुई।
इसके बाद पर्यटकों ने मैगी सही ढंग से ना बनने पर हंगामा कर दिया।टूरिस्ट का कहना था कि उसने स्पाइसी मैगी मांगी थी जबकि दूसरी मैगी दी गई।इसी दौरान रेस्टोरेंट मालिक और पर्यटकों के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई।काफी देर तक ये बहस स्कैंडल पॉइंट पर चलती रही। इसके बाद पुलिस पर्यटक और रेस्टोरेंट मालिक को रिपोर्टिंग रूम ले आई और दोनों पक्षों की बात सुनी।मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि जोर जोर से आवाजें सुनाई देने पर वह लोअर बाजार से आए।मौके पर पहुंचे तो देखा कि पर्यटकों ने मैगी वाले को घेर कर रखा था।पर्यटक ऊंचा बोल रहे थे और गालियां दे रहे थे।