आवाज़ ए हिमाचल
18दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन चिंतित है। वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं । ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो और कोरोना संक्रिमतों की मौत हो गई है। इनमें से एक जिला मंडी के करसोग और दूसरा जिला कुल्लू के रहना वाला हैं। जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिला मंडी के उपमंडल करसोग के गांव नागली के रहने वाले एक 85 वर्षीय व्यक्ति सहित मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना सक्रमण की चपेट में आने से 3 लोगो की मौत हो गई।
80 वर्षीय व्यक्ति को 16 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया था। लेकिन व्यक्ति ने 18 दिसंबर सुबह 2 बजे मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इसके साथ कुल्लू जिला के गांव जेथानी डाकघर भलयाणी के रहने वाले 83 वर्षीय संक्रमित की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। मृतक को 14 दिसंबर को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती करवाया गया था और 18 दिसंबर सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दम तोड़ दिया। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि कोरोना नियमो का सख्ती से पालन करे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 846 और जिला मंडी में अभी तक कुल 107 संक्रिमतों ने दम तोड़ दिया है।