आवाज़ ए हिमाचल
नूरपुर। पिछले दो माह से यातायात कर लिए बंद चक्की पुल को शुक्रवार सुबह प्रशासन ने एनएचएआई की रिपोर्ट के बाद दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया है। हिमाचल-पंजाब राज्यों को जोडऩे वाला यह महत्वपूर्ण चक्की सडक़ पुल को चक्की खड्ड में भारी बाढ़ के चलते 9 जुलाई को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों को पठानकोट की ओर जाने-आने में भारी असुविधा हो रही थी।एनएचएआई की रिपोर्ट के बाद इस महत्वपूर्ण सडक़ पुल को प्रशासन ने टू व्हीलर्स के लिए खोल दिया है। इस बारे एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि चक्की सडक़ पुल बाढ़ आने के कारण 9 जुलाई से ट्रैफिक के लिए बंद था और पुल के प्रभावित पिल्लरों की मरम्मत के बाद पुल के बचाव कार्य किए गए हैं।
अब कुछ समय से बारिशें भी कम हो गई है और चक्की में पानी का लेवल भी कम है। ऐसे में अब एनएचएआई की स्वीकृति के बाद चक्की सडक़ पुल को टू व्हीलर्स के लिए खोल दिया है।