आवाज़-ए-हिमाचल
9नवम्बर : जिला शिमला में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार जल्द ही पूरा हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो शिमला में 12 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।
इस दौरान अनेक स्थानों पर धूप खिली रहेगी। मगर 13 नवंबर से मौसम में करवट की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार शिमला में 13 व 14 नवंबर को एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी, जो शिमला के लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
गौर रहे कि 14 नवंबर को ही दिवाली भी है। जिला शिमला में ड्राई स्पैल के चलते सूखा पड़ने लगा है। शिमला में मानसून के बाद अभी तक बारिश नहीं हुई है। शिमला में मानसून सीजन के दौरान भी इस बार सामान्य से बहुत कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि अक्तूबर माह के दौरान शिमला में बारिश के एक बूदं तक नहीं बरसी है।
बारिश न होने से जिला शिमला में खेत खलियान सूखे की चपेट में आने लगे थे। बारिश की कमी के चलते किसान बागबान बिजाई सहित अन्य जरूरी विकास कार्य नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब मौसम में करवट का पूर्वानुमान जारी किया गया है।