आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थुरल में वीरवार को मेधावी छात्रों तथा उत्कृष्ट खिलाडियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्वालियर, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेलकर वापस आई चार खिलाड़ियों कंगना, अर्चना, आशु व शानवी का अपने स्कूल थुरल आने पर भव्य स्वागत किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर 2023 से लेकर 01जनवरी 2024 तक ग्वालियर मध्य प्रदेश में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम का मंच
संचालन अजीत धीमान प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजीव जम्वाल ने की। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में बताया कि यह हर्ष का विषय है कि थुरल के इतिहास में पहली बार इस स्कूल की चार छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लिया । इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं के माता-पिता भी उपस्थित रहे । साथ ही इस कार्यक्रम में सत्र 2022 – 23 में दसवीं कक्षा में कुल 52 विद्यार्थियों से मेरिट में रहे 21 छात्र व छात्राओं को भी बोर्ड के मेरिट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष लवली धीमान तथा अन्य समिति सदस्यों ने सारा श्रेय अध्यापकों तथा प्रधानाचार्य को दिया।
इस अवसर पर लेखराज हीर, सिकन्दर, सीमा समकडिया, शगुन डोगरा, पूजा शर्मा, महेंद्र, वरुण दत्त शर्मा, शशि सूद, अनिल, मनोज, तमन्ना , चमनलाल , सुरेश, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।