थुरल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के अंतर्गत महाराजा संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय थुरल में नवनिर्वाचित केन्द्रीय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण सत्र 2023-24 के लिए समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार आजाद ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को केंद्रीय छात्र परिषद के कार्य एवं महत्व के बारे में बताया और विद्यार्थियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई। प्रधान पद के लिए सलमान, उप प्रधान पद के लिए सुजल भारद्वाज, महासचिव के लिए इशिका तथा सहसचिव पद के लिए साइना को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

 

कक्षा प्रतिनिधियों में एकता, विकास कुमार, नैंसी चौहान, महक, सलोनी, दिव्या राणा, चिराग ठाकुर, नैंसी, ईशा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना से पंकज और अविनाश, रेड रिबन क्लब से रजनी और मंथन सूद, इको क्लब से मुस्कान और अंकित, रोड सेफ्टी क्लब से विजय और तनु रोवर, और रंजन से रोहन और स्नेह, खेल क्लब से शुभम और वंशिका और सांस्कृतिक क्लब से काजल और पायल, एंटी ड्रग एब्यूज क्लब से शिया और तमन्ना को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर प्रो. कमल कुमार, प्रो. रवि सिंह पालसरा, प्रो. एल आर नेगी, प्रो. डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. विशाल बलिया, प्रो. पवन राणा, डॉ. संजीव कुमार शर्मा, डॉ. शिशुपाल, डॉ. राकेश शर्मा, प्रो. नविता, प्रो. कुशल, प्रो. अजय, प्रो. इशू वर्मा, प्रो. अमनदीप, कार्यालय अधीक्षक मनोज सूद, पुस्तकालय अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *