आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
04 मार्च।महाराजा संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय थुरल ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया।कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य सरकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस मौका पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।स्टूडेंट्स ने पहाड़ी नाटी,झमाकड़ा व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाई।प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 को प्रस्तुत किया।अतिथियों में नौरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के लिए स्टूडेंट्स,टीचर्स व अभिभावकों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना,रोड सेफ्टी क्लब,रोवर रेंजर्स, इको क्लब तथा रेड रिबन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो कमल,प्रो रवि सिंह पलसरा,प्रो अमित, प्रो लेख राम, डॉ विशाल, प्रो पवन राणा, डॉ शिशुपाल, डॉ संजीव, प्रो नविता, प्रो अजय, प्रो कुशल, प्रो प्रेम, प्रो रणजीत राणा, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष अनीता, सलमान खान, सुजल, इशिका, सैन अनमोल, दिव्यांश, मंथन, प्रथम, शुभम, अदिति, रितिका, सलोनी, पारुल, महक, गुंजन, शगुन, पलक, निखिल, अनामिका, वंश, विजय, आदि उपस्थित रहे।