आवाज़ ए हिमाचल
07 अप्रैल। तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में रहने वाले एक शख्स ने गिरफ्तारी के डर से रिश्वत के पैसों को ही जलाकर राख कर दिया। शख्स को तहसीलदार ने पांच लाख रुपये की रिश्वत इकट्ठा करने के निर्देश दिए थे लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो के डर से शख्स ने कथित तौर पर अपने घर पर ही रिश्वत के सभी नोटों को जला दिया।एजेंसी ने इस मामले की जानकारी दी। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल पांच लाख रुपये की राशि में से 2,000 रुपये के 46 नोट यानी कि 92 हजार रुपये की राशि पूरी तरह से जल गई। वहीं 500 और दो हजार रुपये के कुछ नोट आधे जले हुए पाए गए हैं। एसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेलडंडा मंडल के एक तहसीलदार ने एक शख्स से उसके घर पर पांच लाख रुपये रिश्वत के तौर पर इकट्ठा करने को कहा था। शख्स को एक आधिकारिक पक्ष के बदले में ऐसा करने के लिए कहा गया। दरअसल, एक एनओसी जारी करने के लिए शख्स को आधिकारिक पक्ष की आवश्यकता थी।
ये एनओसी शिकायतकर्ता को खदान लीज लाइसेंस देने के लिए खान और भूविज्ञान विभाग को भेजनी थी। शिकायतकर्ता के आधार पर एसीबी के अधिकारियों ने जांच करनी शुरू की। एसीबी अधिकारियों के छापे की खबर मिलते ही शख्स ने अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पकड़े जाने के डर से रसोई गैस जलाकर सभी नोट जला डाले। शख्स की इस हरकत के बाद एसीबी के अधिकारियों को केवल कुछ ही आंशिक जले हुए नोट प्राप्त हुए। वहीं एसीबी के अधिकारियों ने तहसीलदार को रिश्वतखोरी करने के मामले में हिरासत में ले लिया है। एक एसीबी के अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मामले को लेकर आगे भी जांच चल रही है।