आवाज़ ए हिमाचल
तुर्की। तुर्की और सीरिया में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है। इस शक्तिशाली भूकंप में 550 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं। भूकंप से तुर्की के दक्षिण पूर्वी इलाके और सीरिया में भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं। भूकंप ने दोनों देशों में भारी तबाही माचा दी है।
जानकारी के अनुसार भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बेजा आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 रही। इसके 10 मिनट के बाद एक और भूकंप का झटका आया जिसकी तीव्रीत रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र तुर्की गाजियांटेप में था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किलोमीटर दूर स्थित है। भूकंप से कम से कम 6 बार झटके लगे। अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक दोनों देशों में कई इमारतें इस शक्तिशाली भूकंप के कारण ध्वस्त हो गई हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है।