आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
22 मई।तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने गांधीवादी पर्यावरणविद्, सुंदर लाल बहुगुणा का निधन पर दुख प्रकट किया है। दलाई लामा ने ट्वीट कर कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने मुझसे पेड़ लगाने और जब भी संभव हो उनकी देखभाल करने के महत्व के बारे में प्रचार करने के लिए कहा और मैंने ऐसा करने का वादा किया। याद रहे कि मशहूर पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे सुंदर लाल बहुगुणा का ऋषिकेश स्थित एम्स में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया। वह डायबिटीज के साथ वह कोविड निमोनिया से पीड़ित थे। 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना संक्रमित होने के बाद 8 मई को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था। वहीं पर शुक्रवार को उनका निधन हो गया। ये पहली मर्तबा है कि दलाई लामा एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने पैलेस में ही हैं। वह किसी से नहीं मिलते। उनके निजी चिकित्सक उन्हें पैलेस में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में ही बीते वर्ष फरवरी माह से ही दलाई लामा की सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गई थी। उस वक्त से लेकर वह बीच में एक बार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धर्मशाला आए थे। इसके अलावा वह कभी बाहर नहीं निकले।