सरकार के पास बैक्सीनेशन की न कोई ठोस योजना है और न ही कोई ठोस नीति:अजय महाजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

22 मई।कांगड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की जटिल प्रक्रिया से युवा वर्ग ठगा महसूस कर रहा है। महाजन ने कहा कि सरकार के पास बैक्सीनेशन की न कोई ठोस योजना है न कोई ठोस नीति। विभाग द्वारा जो प्रक्रिया बनाई गई है उसके तहत कुछ ही मिनटों में पूरे का पूरा वैक्सीन का स्लॉट खाली हो जा रहा है और बुकिंग करवाने के लिए एक- एक घण्टा फोन पर बैठे हजारों युवा बुकिंग न कर पाने पर निराश हो रहे है। महाजन ने कहा कि सरकार की यह वैक्सीन बुकिंग की प्रणाली एक मजाक बन चुकी है। महाजन ने कहा कि दूसरी तरफ ऑनलाइन प्रक्रिया से टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करना समाज के उस वर्ग के लिए भी चुनोती है जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है या जो टेक्नोलॉजी में बहुत अधिक कुशल नही हैं। ऐसे में सरकार उस वर्ग को कैसे टीकाकरण करवा पाएगी। महाजन ने कहा कि प्रदेश से यह भी सूचनाएं मिल रही है की ऑनलाइन बुकिंग के समय लोग जल्दबाजी में जो भी वैक्सीनेशन केंद्र उपलब्ध हो पा रहा है उसे ही बुक कर ले रहे हैं और बाद में दूर होने की वजह से उसका लाभ नही ले रहे जिसके कारण वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीनेशन की डोज बर्बाद भी हो रही है। महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस मसले को गम्भीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए अन्यथा यह प्रक्रिया तो कई अरसे तक खत्म नहीं होगी। महाजन ने कहा कि सरकार को इस वैक्सीन प्रक्रिया को सरल करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक युवा इस टीकाकरण अभियान से जुड़ पाएं और अपने आप को सुरक्षित कर पाएं। महाजन ने कहा कि इस प्रक्रिया को माइक्रो स्तर पर नियोजित करने की जरूरत है, हर उपमंडल के एसडीएम.
के माध्यम से उपमंडल स्तर पर टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए ताकि जो लोग ऑनलाइन बुकिंग में सक्षम नही हैं उन्हें भी टीकाकरण की सुविधा सुनिश्चित की जा सके। यदि पंचयात स्तर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रशासन को स्वंयसेवियों की आवश्यकता है तो जिला कांग्रेस कमेटी प्रशासन के सहयोग के लिए प्रत्येक उमण्डल में पंचायत स्तर पर टीकाकरण के लिए योग्य व्यक्तियों की सूची तैयार कराने और टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार के कार्य के लिए स्वंयसेवी उपलब्ध करवाने के लिए वचनवद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *