आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
27 सितम्बर। हिमुडा हाउसिंग कॉलोनी वासियों का धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक भूख हड़ताल आर.डब्लू.ए के तत्वाधान में अपने 13 वें दिन में प्रवेश कर गया। धरना प्रदर्शन में विनोद कुमार मकान न. सी-51 क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। इस अवसर पर इंटक कि तरफ से बबलू पंडित अपने साथियों सहित पहुंचे तथा कॉलोनी वासियों के रोष प्रदर्शन का समर्थन किया। आर.डब्लू.ए के अध्यक्ष जोगिन्दर पाल के अनुसार मकान न . डी-75 तथा डी -149 के संपत्ति धारकों ने अपने मकान का निर्माण कार्य पूर्ण करवा कर जब सीवरेज कनेक्शन हेतु प्रयास किया ,तो पाया कि उनके मकानों को सीवरेज प्रणाली से जोड़ा ही नहीं गया। हिमुडा प्राधिकरण के इस मामले से सम्बंधित कर्मचारियों /अधिकारियों से जब इन मकान मालिकों ने शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मकान मालिक अपने स्तर पर इस कार्य की व्यवस्था कर लें ,
हिमुडा प्राधिकरण ने इस कार्य को करवाने का खर्च कर सीवरेज का कनेक्शन अपने -अपने घरों में स्थापित किया। परन्तु आज तक हिमुडा प्राधिकरण द्वारा मकान न. डी -75 एवं डी -149 के मकान मालिकों को उनके द्वारा व्यय की गई राशि का भुगतान नहीं किया हैं। इस तरह के न जाने कितने संपत्ति धारक होंगे जो कि जब अपने मकान का निर्माण करेंगे और इस कुव्यवस्था का शिकार होंगे। हिमुडा प्राधिकरण के परवाणु स्थित अधिशाषी अभियंता वीरवार को धरना प्रदर्शन स्थल पर आये तथा प्रधान-जोगिन्दर पाल से कहा कि अब आप हड़ताल पर क्यों बैठे हैं ,जबकि मैंने कह दिया हैं कि कॉलोनी में होने वाले सभी काम करवा दिए जायेंगे। इस पर प्रधान ने कहा कि आप तो 10 साल से कह रहे हैं परन्तु कॉलोनी की दशा दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही हैं।
इस पर राजेश ठाकुर अधिशाषी अभियंता ने कहा कि अब इस हड़ताल को बंद नहीं करोगे तो क्या करोगे, तत्पश्चात जोगिंन्द्र पाल ने कहा कि इस बारे में हम उच्च-अधिकारियों, मंत्री महोदय तथा मुख्यमंत्री से संपर्क कर सम्पूर्ण स्थिति से उन्हें अवगत करवाएंगे। जिस पर राजेश ठाकुर आग-बबूला हो गए और कहा कि अच्छा तो फिर काम भी उच्च-अधिकारियों या मंत्री महोदय अथवा मुख्यमंत्री से ही करवा लेना, मै नहीं करूँगा। इस दौरान प्रधान जोगिन्दर पाल ने मकान न. डी -75 तथा डी -149 में सीवरेज लाइन न डालने का जिक्र किया और कहा कि उस समय तत्कालीन सहायक अभियंता के रूप में राजेश ठाकुर ही कार्यरत थे तथा उन्होंने ही मकान मालिकों को खर्चे की राशि बारे वचन दिया था क्योकि हिमुडा प्राधिकरण इसमें दोषी था।
इतनी बात पर राजेश ठाकुर ने आग -बबूला होते हुए प्रधान-जोगिन्दर पाल से बदतमीजी शुरू कर दी और कहा कि धरने को बंद करो नहीं तो मैं पुलिस में रिपोर्ट करूँगा कि प्रधान-जोगिन्दर पाल मेरे काम में रुकावट डाल रहा है। प्रधान ने कहा कि जहाँ हम बैठे हैं वहां तो आपका कोई भी काम नहीं चल रहा हैं ,उल्टा आप ही आकर हमारे को धमकी दे रहे हैं। इस पर दोनों तरफ के व्यक्तियों ने प्रधान तथा राजेश ठाकुर को चुप करवाया। जोगिन्दर पाल का अनुरोध हैं कि राजेश ठाकुर तो उनके कॉलोनी में रहते हुए किसी भी रास्ते पर काम रुकवाने का इंतज़ाम लगवा कर उनको पुलिस कस्टडी में पंहुचा सकता है। इसलिए प्रसाशन से अनुरोध है कि राजेश ठाकुर के इस तरह के इल्ज़ाम का कभी भी कोई संज्ञान न लिया जाए।