आवाज ए हिमाचल
11 मई। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा कोविड कर्फ्यू के दौरान हमीरपुर ज़िला में 8 से 11 बजे तक कर्फ्यू ढील दी गई है।कर्फ्यू ढील के दौरान लोग भारी संख्या में बाजारों में खरीददारी करते नजर आ रहे है।खरीददारी के दौरान कोरोना नियमों की कढ़ाई से पालना हो इसके लिए प्रशासन सतर्क है।
तहसील नादौन मनोहर लाल शर्मा ने मंगलवार को कस्बा बड़ा में विशेष निरीक्षण किया तथा यह जानने का प्रयास किया की क्या दुकानदार व लोग प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन कर रहे है या नहीं। इस दौरान तहसील द्वारा दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा के वे प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूर्ण रूप से पालन करे तथा जिलाधीश हमीरपुर द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर कार्य करते हुए नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें यदि कोई नियमो का उलंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर उन्होंने लोगों से भी मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने का आग्रह किया।