आवाज़ ए हिमाचल
08 दिसंबर। तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे। सेना का MI-17V5 विमान हादसे में 2 लोगों की पहले ही मौत हो गई है। वायु सेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि सेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।
इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे। वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटनास्थल से मिले शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया है। विमान हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इस विमान में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे।