तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बोले- हिमाचल में खुलेगी स्किल अकादमी और डिजिटल यूनिवर्सिटी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

14 अक्टूबर।तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि डिजिटल युग में प्रदेश के युवाओं के लिए राज्य में स्किल अकादमी और डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। उद्यमी बनकर युवा आत्मनिर्भर हिमाचल के सपने को साकार करेंगे। मंगलवार को राज्य सचिवालय में तकनीकी शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि उद्योग विभाग के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम होंगे। बड़े उद्योगपतियों के साथ समन्वय बनाकर युवाओं के लिए स्टार्ट-अप के द्वार खोले जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे प्राकृतिक आपदा संवेदनशील राज्य में आपदा प्रबंधन विषय का अहम महत्व है। इसके दृष्टिगत प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, बहुतकनीकी एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में बच्चों को आपदा प्रबंधन विषय की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। इसके तहत उन्हें आपदा से निपटने का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा नवोन्मेषी विचारों और ऊर्जा से परिपूर्ण हैं। युवाओं को उद्यमशीलता की ओर आकर्षित करने के लिए उद्योग विभाग के साथ विभिन्न तकनीकी संस्थानों में एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम करवाए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत युवाओं में नेतृत्व के गुणों के विकास के साथ-साथ उनके नवाचारों को साकार करने के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी।इसके अतिरिक्त हिमुडा के साथ भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा। धर्माणी ने कहा कि राज्य में सूक्ष्म, लघु उद्यमों और स्टार्ट-अप ईको सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं के स्टार्ट-अप को बढ़ावा दिया जा रहा है। उद्योग जगत से संबंधित विभिन्न संघों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है।वर्तमान परिपेक्ष्य में ब्यूटी और वेलनेस तथा फैशन उद्योग के विस्तार के दृष्टिगत युवाओं को इस इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित करने के लिए देश के प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। युवाओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है। आधुनिक समय की मांग को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों को तैयार किया जा रहा है। बैठक में सचिव तकनीकी शिक्षा संदीप कदम और निदेशक तकनीकी शिक्षा अक्षय सूद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *