आवाज ए हिमाचल
28 मई।कोरोना महामारी के बीच सराकर, प्रसाशन व जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला निरंतर जारी है।इसी कड़ी में शुक्रवार को शाहपुर की प्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था ड्राप्स ऑफ लाइफ एवं समरसता मंच ने एसडीएम के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दवाइयों की सौ किटस भेंट की।प्रत्येक किट में छ प्रकार की दवाईयों का मिश्रण है,जो कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगी।
संस्था के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि पिछले साल जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी तब भी संस्था बहुत सक्रिय रही थी ।विदित रहे संस्था ने लगभग 2 लाख रूपये का राशन इक्कठा करके प्रवासी लोगों को वितरित किया था,लेकिन इस बार राशन के लिए इतनी विकिट परिस्थिति न होने के कारण दवाइयां वितरण का कार्यक्रम रखा गया है,साथ ही आगे मास्क व सैनेटाइजर जरूरत मंदों को वितरण का कार्यक्रम भी रहेगा व एक रक्तदान शिविर भी लगवाने की योजना है।पिछले वर्ष कोरोना काल में संस्था के सदस्यों ने दो अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर 150 युनिट रक्त भी टांडा स्थित ब्लड बैंक में उपलब्ध करवाया था । ड्राप्स ऑफ लाइफ व समरसता मंच ने एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल से आग्रह किया है कि क्षेत्र में कैसी भी विकट परिस्थिति होने पर टीम के सदस्य 24×7 उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सचिन महाजन महासचिव राहुल शर्मा व मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।