आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
24 अप्रैल।विकास खंड नगरोटा सुरियां के डोल में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच ग्राम पंचायत सख्त हो गई है।पंचायत प्रधान ने कोरोना नियमों को दरकिनार कर रहे लोगों के साथ सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है।पंचायत प्रधान शालू देवी ने साफ किया है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना नियमों की पालना नहीं करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए,उनके नाम पुलिया थाना में दिए जाएंगे।उन्होंने लोगों से डोल में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार तथा जिलाधीश कांगड़ा द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया है।उन्होंने पंचायत के
सभी सदस्यों , युवक मंडलों व महिला मंडलों से आग्रह किया है कि वे सुनिचिश्ति करें कि दिल्ली ,गुजरात ,यूपी,कर्नाटक, महाराष्ट्र,पंजाब,बिंद्रावन तथा कुम्भ से लौटे सभी लोग सात दिन तक घर पर ही रहे तथा वे किसी दूसरे के सम्पर्क में न आएं तथा अगर कोई इन बातों की पालना नहीं करता है तो इसकी सूचना तुरन्त प्रधान को दीजाए तांकि उन पर नजर रखी जा सके।जो लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं,उन पर भी नजर रखें ,उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें , उन्होंने कहा कि यदि लोग नही मानते हैं तो उनकी सूची बना कर पुलिस को दी जाएगी तथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।प्रधान शालू देवी ने कहा कि शनिवार व रविवार को आदेशो की पालना करते हुए आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर पूरा बाजार बन्द रखा जाए , लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। प्रधान शालू देवी ने खण्ड चिकित्सा
अधिकारी से भी आग्रह किया है कि पंचायत के सभी कोरोना पॉसिटिव मरीजों की सूचना मुहैया करवायें ताकि उन पर नजर रख सकें, जिससे महामारी के फैलने के खतरे को कम किया जा सके।