आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलवर सिंह ने आज नूरपुर अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। सरकार ने आज जारी एक आदेश में नूरपुर के बीएमओ डॉ. दिलवर सिंह को नूरपुर अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डॉ. दिलवर सिंह की नूरपुर अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ के रूप में तैनाती होने से इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पूर्व डॉ. दिलवर सिंह नूरपुर अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत थे लेकिन जुलाई माह में वह खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदोन्नत हो गए। उनके पदोन्नत होने से इलाके के नाक, गला व कान के रोगियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है व आपातकाल में निजी चिकित्सकों के पास उपचार के लिए जाना पड रहा था।
क्षेत्रवासियों ने पिछले दिनों वन मंत्री राकेश पठानिया से आग्रह किया कि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलवर सिंह को नूरपुर अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाए, ताकि लोगों को उक्त रोगों के उपचार की सुविधा मिल सके। वन मंत्री के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को डॉ. दिलवर सिंह को नूरपुर अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी कर दिए, वहीं डॉ. दिलवर सिंह ने भी आदेश मिलते ही नूरपुर अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ का कार्यभार संभाल लिया। उनकी तैनाती से लोगों ने राहत की सांस ली है।
नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, जिला परिषद सदस्य अर्पणा कुमारी ,बीडीसी सदस्य राकेश शर्मा कूकी, महिला आईटी प्रकोष्ठ की प्रभारी अंजलि शर्मा ने नूरपुर अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ तैनात करने के लिए वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार जताया है।