आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी। भारतीय जीवन बीमा निगम तथा कांगड़ा सेवियर ने साथ मिलकर नेशनल फेडरेशन के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया। नेशनल फेडरेशन शिमला डिवीजन के प्रधान दिलवान राणा ने रक्तदान भी किया तथा एलआइसी के प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रिंसिपल सत्येंद्र कहलो, असद कपूर, संदीप गुरुंग और कांगड़ा शाखा के प्रबंधक भूपेंद्र धीमान के साथ-साथ धर्मशाला ब्रांच के समस्त विकास अधिकारियों ने भाग लिया। इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने के लिए परविंदर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रक्तदान शिविर में कांगड़ा के जिलाधीश राकेश प्रजापति ने भी रक्तदान कर जन्मदिन मनाया। उपायुक्त कांगड़ा का मंगलवार को जन्मदिन था। धर्मशाला नगर निगम के महापौर देवेंद्र जग्गी ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर कांगड़ा से सेवियर्स के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी तथा उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि वह पिछले एक साल से कोविड काल के दौरान रक्तदान शिविर लगा रहे हैं तथा इस कार्य को आगे भी जारी रखेंगे। टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विकास, अनुराग, अशोक बेबी तथा अन्य सदस्य ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।