आवाज ए हिमाचल
17 सितम्बर।कांगड़ा की वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी से डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 12 सितंबर को हुए दुर्व्यवहार मामले में कानूनी कार्रवाई होगी। एसपी कांगड़ा को मामले में गहनता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामला चाहे महिला पुलिस अधिकारी का हो अथवा अन्य किसी आम महिला का, पुलिस की ओर से उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह बात प्रदेश पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने सोमवार को पुलिस बटालियन सकोह के रजत जयंती समारोह के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार की सूचना मिलने के बाद उन्होंने एसपी कांगड़ा से संपर्क कर मामले की जानकारी ली थी। एसपी को मामले में सभी बिंदुओं की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। 12 सितंबर को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में रोबोटिक सर्जरी के उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चौधरी चंद्र कुमार, खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा, पर्यटन निगम के अध्यक्ष एवं नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली सहित अन्य नेता, अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद थे।इस दौरान वीवीआईपी काफिले में वाहनों के गुजरने के समय प्रोटोकॉल में शामिल न होने वाले एक नेता के वाहन के काफिले में घुसने के दौरान पुलिस की ओर से इसे रोका गया था। इस वाहन को रोके जाने पर नेता का महिला पुलिस अधिकारी के साथ विवाद हुआ। आरोप है कि नेता ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं, इस मामले को लेकर रविवार को जसवां-परागपुर के विधायक विक्रम ठाकुर ने भी प्रेस वार्ता में इस मामले को उठाते हुए कार्रवाई न होने के आरोप लगाते हुए सरकार पर भी सवाल उठाए थे।