आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो साल के डीएलएड कोर्स के 2023-25 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है। डीएलएड में प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 27 अप्रैल से 17 मई तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद छात्रों को तीन सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 18 मई से 20 मई तक तक आवेदन करना होगा। डीएलएड में प्रवेश लेने के लिए प्रशिक्षुओं की आयु सीमा 17 से 32 होनी चाहिए। एंट्रैंस के लिए बोर्ड की दस जून को सुबह 11 बजे से एक बजे तक प्रदेशभर में स्थापित होने वाले परीक्षा केंद्रों में ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए जनरल वर्ग के लोगों को छह सौ रुपए व अन्य वर्गों के लिए चार सौ रुपए आवेादन शुल्क निर्धारित की गया है।
अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों से पहले आवेदन कर दें, और उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की बैवसाइट पर जा कर ले सकता है। इस खबर की पुष्टि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने की है।