आवाज ए हिमाचल
03 मार्च। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बाद अब प्रदेश भर में गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के परिवारों के राशन में कटौती की गई है। मार्च में डिपुओं में एपीएल परिवारों को साढ़े ग्यारह किलो आटा दिया जाएगा। महंगाई के इस दौर में सरकार ने आटे के कोटे में डेढ़ किलो की कटौती कर दी है। प्रदेश भर में एपीएल परिवारों की संख्या साढ़े लाख के करीब है।
इन परिवारों को फरवरी तक आटा 13 किलोे दिया जा रहा था। इस महीने आटे में कटौती के कारण एपीएल उपभोक्ता परेशान हैं। लिहाजा महंगाई के इस दौर में उन्हें आटे की कमी पड़ने पर बाहर से महंगी दर पर आटा खरीदने को मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि चावल पहले की तरह ही छह किलो दिए जाएंगे। एपीएल परिवारों को डिपो में आटा 9.30 रुपये और चावल दस रुपये प्रतिकिलो मिलता है।