आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । प्रदेश के डिपुओं में अच्छी क्वालिटी का चावल न मिलने पर मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने कार्यवाही की है। उन्होंने फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों को राशन डिपुओं में अच्छी क्वालिटी का चावल देने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को लगातार सैंपल लेने के भी निर्देश दिए हैं।
सरकार को शिकायत मिलने के बाद मुख्य सचिव ने मामले में खाद्य आपूर्ति सचिव को भी आगाह किया है। राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में बेहतर गुणवत्ता वाला राशन उपलब्ध कराने की बात कही। 25 सितंबर को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति सचिव सुधांशु पांडे हिमाचल आ रहे हैं।
पीटरहॉफ में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के बाद उनकी मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के साथ बैठक होगी। इसमें इस मामले पर चर्चा होनी है। केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर चावल और गेहूं उपलब्ध करवा रही है।